सूरज की गर्मी से जलते हुए - Suraj Ki Garmi Se Jalte Hue Mann Ko Lyrics



Ram Bhajan Lyrics

सूरज की गर्मी से जलते हुए 

Suraj Ki Garmi Se Jalte Hue Mann Ko Lyrics

Movie- Parinay (1974)


सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाये तरुवर की छाया,

ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया, मेरे राम |


भटका हुआ मेरा मन था, कोई मिल ना रहा था सहारा |

लहरों से लगी हुई नाव को जैसे मिल ना रहा हो किनारा |

इस लडखडाती हुई नव को जो किसी ने किनारा दिखाया,

ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया | मेरे राम ||


शीतल बने आग चन्दन के जैसी राघव कृपा हो जो तेरी |

उजयाली पूनम की हो जाये राते जो थी अमावस अँधेरी |

युग युग से प्यासी मुरुभूमि ने जैसे सावन का संदेस पाया |

ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया | मेरे राम ||


जिस राह की मंजिल तेरा मिलन हो उस पर कदम मैं बड़ाऊ |

फूलों मे खारों मे पतझड़ बहारो मे मैं ना कबी डगमगाऊ |

पानी के प्यासे को तकदीर ने जैसे जी भर के अमृत पिलाया |

ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जब से शरण तेरी आया | मेरे राम ||


🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩





About Kantharaj Kabali

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Shiva Song Lyrics

Murugan Devotional Songs Lyrics

.

Lakshmi Devotional Songs Lyrics

.