Aao Aao Maa Laxmi Aao Lyrics in Hindi - आओ आओ माँ लक्ष्मी आओ

Kantharaj Kabali
0



Aao Aao Maa Laxmi Aao Lyrics in Hindi

आओ आओ माँ लक्ष्मी आओ
माँ  दरश दिखाओ
है खड़े तेरे द्धार जी
माँ तेरे भगत करे हैं  पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं  पुकार जी

मेरे नैना दरश तेरा पाएं
है कबसे आस लगाए
करे हैं  इंतज़ार जी
माँ तेरे भगत करे हैं  पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं  पुकार जी


तुझको मन मंदिर में बिठाया
तेरा ध्यान लगाया माँ
मैने सदा तेरा नाम पुकारा
तेरे नाम को गाया माँ
लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया
भगत जनो की अटकी भव में नैया
आओ आओ माहा लक्ष्मीआओ
माँ पार लगाओ
है नैया मझदार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी

अंधन को आँखें देती
कोढ़िन को काया
निर्धन को माया देती है
अपने भगत जनो के मैया लक्ष्मी
सारे दुख हर लेती है 
लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया
के चरणों में झुकती सारी दुनिया
गाओं गाओं मैया की महिमा गाओं
हां शीश नवाओ
माँ देगी अपना प्यार जी

माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी

आयी दिवाली की रुत बड़ी प्यारी
माँ की पूजा कर लो जी
मैया के खुले हुए धन भंडारे
अपनी झोली भर लो जी
लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया
भगत जनो को खाली लौटाए
जो भी आये
आकर के शीश नवाये
गुण लक्ष्मी माँ   का गाये
पाए मैया का दिलदार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी

आओ आओ माहा लक्ष्मी आओ
माँ  दरश दिखाओ
हैं खड़े तेरे द्धार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी

माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
Aao Aao Maa Laxmi Aao Lyrics in English

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top