आओ आओ माँ लक्ष्मी आओ
माँ दरश दिखाओ
है खड़े तेरे द्धार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
मेरे नैना दरश तेरा पाएं
है कबसे आस लगाए
करे हैं इंतज़ार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
तुझको मन मंदिर में बिठाया
तेरा ध्यान लगाया माँ
मैने सदा तेरा नाम पुकारा
तेरे नाम को गाया माँ
लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया
भगत जनो की अटकी भव में नैया
आओ आओ माहा लक्ष्मीआओ
माँ पार लगाओ
है नैया मझदार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
अंधन को आँखें देती
कोढ़िन को काया
निर्धन को माया देती है
अपने भगत जनो के मैया लक्ष्मी
सारे दुख हर लेती है
लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया
के चरणों में झुकती सारी दुनिया
गाओं गाओं मैया की महिमा गाओं
हां शीश नवाओ
माँ देगी अपना प्यार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
आयी दिवाली की रुत बड़ी प्यारी
माँ की पूजा कर लो जी
मैया के खुले हुए धन भंडारे
अपनी झोली भर लो जी
लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया
भगत जनो को खाली न लौटाए
जो भी आये
आकर के शीश नवाये
गुण लक्ष्मी माँ का गाये
पाए मैया का दिलदार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
आओ आओ माहा लक्ष्मी आओ
माँ दरश दिखाओ
हैं खड़े तेरे द्धार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
माँ तेरे भगत करे हैं पुकार जी
0 comments:
Post a Comment